
भारत में वैक्सीन स्पुतनिक-वी का उत्पादन शुरू, हर साल 10 करोड़ टीके बनेंगे
NDTV India
घरेलू दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रूस (Russia) के सरकारी निवेश कोष रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ मिलकर भारत में स्पुतनिक-वी (Sputnik-V ) कोरोना वायरस टीके (Coronavirus Vaccine) का उत्पादन शुरू कर दिया है. सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है. पैनेसिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में तैयार किए गए कोविड19 के स्पूतनिक-वी टीके की पहली खेप रूस के गामालेया केन्द्र भेजी जाएगी जहां इसकी गुणवत्ता की जांच परख होगी. रूस का आरडीआईएफ स्पुतनिक-वी टीके को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कराता है.
घरेलू दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रूस (Russia) के सरकारी निवेश कोष रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ मिलकर भारत में स्पुतनिक-वी (Sputnik-V ) कोरोना वायरस टीके (Coronavirus Vaccine) का उत्पादन शुरू कर दिया है. सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है. पैनेसिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में तैयार किए गए कोविड19 के स्पूतनिक-वी टीके की पहली खेप रूस के गामालेया केन्द्र भेजी जाएगी जहां इसकी गुणवत्ता की जांच परख होगी. रूस का आरडीआईएफ स्पुतनिक-वी टीके को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कराता है.More Related News