भारत में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, अगस्त में टीकाकरण संख्या G7 राष्ट्रों की संयुक्त संख्या से अधिक
NDTV India
देश में अब तक प्रशासित कुल COVID-19 वैक्सीन खुराक 68.46 करोड़ को पार कर गई है. देश में आज COVID-19 के 42,766 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ भारत ने वैक्सीनेशन (India Covid Vaccination) का नया रिकॉर्ड बना दिया है. केंद्र सरकार ने आज कहा कि अगस्त माह में भारत ने सभी G7 देशों की तुलना में अधिक COVID-19 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी है. एक ट्वीट में, केंद्र के आधिकारिक हैंडल MyGovIndia ने कहा कि देश ने अगस्त में 180 मिलियन से अधिक वैक्सीन खुराक प्रशासित की - संयुक्त रूप से 7 देशों के सभी समूह से अधिक जिसमें कनाडा, यूके, यूएस, इटली, जर्मनी, फ्रांस और जापान शामिल हैं.More Related News