
भारत में लोगों को वैक्सीन नहीं, अमेरिका ने बुस्टर डोज की प्लानिंग शुरू की
ABP News
अमेरिका में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अमरीकी सरकार अब एक बूस्टर वैक्सीन बनाने की योजना बना रही है. वैज्ञानिकों ने मंगलवार को कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई लंबी हो सकती है. ऐसे में बूस्टर डोज की प्लानिंग अभी से शुरू करने की जरूरत है.
अमेरिका में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अमरीकी सरकार अब एक बूस्टर वैक्सीन बनाने की योजना बना रही है. वैज्ञानिकों ने मंगलवार को कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई लंबी हो सकती है. ऐसे में बूस्टर डोज की प्लानिंग अभी से शुरू करने की जरूरत है. वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस धीरे धीरे जानलेवा होता जा रहा है. इसलिए हमें वैक्सीन बनाने का काम जारी रखना चाहिए. साथ ही साथ कहा, "इस समय यदि हम ध्यान नहीं देंगे तो आगे चलकर हमें भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है." इस समय भारत में वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही है. कई राज्य केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन देने की मांग कर रहे हैं. इस समय भारत में केवल दो कंपनियां ऐसी हैं, जो वैक्सीन बनाने का काम कर रही हैं.ऐसे में कई राज्य की सरकारों ने केंद्र से अन्य विकल्प तलाशने की भी मांग की है. वहीं, अमेरिका में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है.अमेरिका में अबतक कुल आबादी के 35 फीसदी लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. जहां भारत में लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है, वहीं अमेरिका बुस्टर डोज की प्लानिंग शुरू कर रहा है. ऐसे में भारत सरकार के सामने कई सवाल खड़े हो रहे हैं.More Related News