
भारत में लॉन्च हो रहा है यह धुआंधार बैटरी वाला Smartphone, रिवर्स चार्जिंग का भी है फीचर, जानिए सबकुछ
Zee News
iQOO ने इस महीने चीन में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे. अब खबर आ रही है कि उनमें से एक, iQOO 8 अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है. आइए इसके बारे में और जानें...
नई दिल्ली. iQOO एक चीनी फोन निर्माता कंपनी है जिसने 2019 में मोबाइल उत्पादन की दुनिया में कदम रखा था. इस महीने की शुरुआत में iQOO ने चीन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, iQOO 8 और iQOO 8 Pro लॉन्च किए थे और तब यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है. अब एक भारतीय टिप्स्टर का कहना है कि iQOO अपने स्मार्टफोन iQOO 8 को अगले महीने में भारत में लॉन्च कर सकती है. आइए देखें कि यह टिप्स्टर और क्या कहता है... टिप्स्टर देबायन रॉय, जो @Gadgetsdata नाम का एक पेज चलाता है, उसने अपने ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट करके बताया कि उसके हिसाब से बीच सितंबर में iQOO 8 भारत में लॉन्च हो जाएगा. देबायन ने इस बात को बहुत दृढ़ता से कहा है. अब iQOO 8 के साथ iQOO 8 Pro भी भारत में रिलीज होगा या नहीं, इस पर अभी किसी प्रकार की कोई खबर नहीं आई है.More Related News