
भारत में लांच हुआ Apple iPad Pro का नया वर्जन, इन खूबियों और खासियत से हैं भरपूर
Zee News
नये iPad Pro में 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है. अगर कैमरा डिपॉर्टमेंट की बात करें, तो iPad Pro ड्यूल लेंस कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
नई दिल्ली: एपल ने भारत में अपना नया Apple iPad Pro लांच कर दिया है. नया Apple iPad Pro में कई ऐसी खूबियां और नए फीचर है जो आपका दिल जीत लेंगे. कंपनी ने Apple iPad Pro मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज में उतारा है. 11 इंच वाले 128GB मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है. वहीं 256GB मॉडल 80,900 रुपये और 512GB मॉडल 98,900 में आएगा. खासियत 11 इंच वाले मॉडल में 11 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले (2388x1668) पिक्सल है और इसमें प्रोमोशन, पी3 वाइड कलर और ट्रू टोन सपोर्ट शामिल है. यह एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट से लैस है. 12.9 इंच मॉडल में 10,000 से अधिक एलईडी के साथ लिक्विड रेटिना एक्सडीआर मिनी-एलईडी डिस्प्ले है. एचडीआर के लिए पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट अब थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 है.More Related News