
भारत में मौत का मानसून: अब तक करीब 165 लोगों की गई जान, कई इलाकों में बाढ़ व भूस्खलन जारी
ABP News
देश के अलग-अलग राज्यों मे आई तबाही को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने एक बयान जारी किया है. बीएसएफ ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के कई जिलों से अबतक 215 लोगों को बचाया है जो बाढ़ में फंसे हुए थे.
नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश का कहर जारी है. रविवार को अधिकारियों ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन से 124 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अकेले महाराष्ट्र में अब तक 150 लोगों की जान बारिश व भूस्खलन के संबंधित घटनाओं में चली गई है. इस आपदा में बचाव कार्य कर रहे एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि अभी भी 100 से ज्यादा लोग लापता हैं. इसके अलावा 40 लोगों की जान गुरूवार को दक्षिणी मुंबई में भयंकर भूस्खलन के चपेट में आने से चली गई है. महाराष्ट्र के अलावा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बटसेरी गांव में रविवार को भूस्खलन की घटना सामने आई थी. इस घटना की चपेट में यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर आ गई जिसमे सवार 9 पर्यटकों की मौत हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए. इस हादसे में बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना 120 मीटर का लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया. हिमाचल में हुई इस भयावह घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेतोओं ने मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया.More Related News