![भारत में मौजूद कोरोना वैक्सीन एक-दूसरे से कितनी है अलग? एक नजर में जानें सबकुछ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/862787-vaccine-comparison.jpg)
भारत में मौजूद कोरोना वैक्सीन एक-दूसरे से कितनी है अलग? एक नजर में जानें सबकुछ
Zee News
Covid-19 Vaccine in India: जानें भारत में मौजूद कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना किस तरह एक-दूसरे से अलग हैं.
Corona Vaccines in India: भारत में अभी तक कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Covid Vaccination Program in India) के तहत कुल चार कोविड वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है. जिसमें कोवीशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक-वी और मॉडर्ना वैक्सीन शामिल हैं. दो दिन पहले दवा बनाने वाली भारतीय कंपनी Zydus Cadila ने भी दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज के लिए डीसीजीआई से मंजूरी मांगी है. अगर, बिना सुई वाली जायकोव-डी को सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाती है, तो यह भारत में इस्तेमाल होने वाली पांचवी कोविड वैक्सीन बन जाएगी. भविष्य में भारत और भी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की इजाजत दे सकता है. ऐसे में जनता के दिमाग में यह सवाल आ सकता है कि भारत में मौजूद सभी कोविड वैक्सीन में से कौन-सा कोरोना टीका उन्हें लगवाना चाहिए. इस सवाल का जवाब आसान बनाने के लिए हम यहां पर कोवीशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना और जायकोव-डी की विभिन्न बिंदुओं पर तुलनात्मक जानकारी दे रहे हैं. जिनके बारे में सोच-विचार करके आप अपने मनपसंद कोरोना टीका का चुनाव कर सकते हैं.More Related News