![भारत में महज 14 दिन में कोरोना से 50 हजार मौतें हुईं, 46 दिनों में एक लाख से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा](https://c.ndtvimg.com/2020-06/1b0l7gro_delhi-corona-death-afp_625x300_12_June_20.jpg)
भारत में महज 14 दिन में कोरोना से 50 हजार मौतें हुईं, 46 दिनों में एक लाख से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा
NDTV India
विशेषज्ञों का कहना है कि मई में मौतों की यही रफ्तार रही तो एक माह में एक लाख मौतों का आंकड़ा भी भारत पार कर सकता है. भारत में कोरोना का पहला केस जहां 30 जनवरी 2020 को हुई थी
Coronavirus Total Deaths India : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Deaths India) के रिकॉर्ड टूटते मामलों के बीच महामारी मई के पहले दो हफ्तों में सबसे जानलेवा साबित हुई है. भारत में मई के 14 दिनों कोरोना से रिकॉर्ड 50 हजार 127 मौतें हुई हैं. यह दुनिया के किसी भी देश में कोरोना का सबसे जानलेवा दौर है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मई में मौतों की यही रफ्तार रही तो एक माह में एक लाख मौतों का आंकड़ा भी भारत पार कर सकता है. भारत में महज 46 दिनों में एक लाख से ज्यादा मौतें कोरोना से हुई हैं.More Related News