![भारत में महंगी हो गई ये बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, ये रहीं नई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/324d9e3b3e11f48c841df62ad546d0ef_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत में महंगी हो गई ये बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, ये रहीं नई कीमत
ABP News
डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे एक घंटे से भी कम समय में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी, टाटा नेक्सॉन ईवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत में एक समान बढ़ोतरी की गई है. Nexon EV को पांच वेरिएंट XM, XZ Plus, XZ Plus Luxury, XZ Plus Dark और टॉप XZ Plus Dark Luxury वैरिएंट में पेश किया गया है. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी, जो पहले 14.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध थी, अब बेस मॉडल के लिए 14.54 रुपये में उपलब्ध होगी. नेक्सॉन ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी टाटा मोटर्स द्वारा इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए अपने चुनिंदा मॉडलों के लिए प्राइस करेक्शन की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुई है.
25,000 रुपये की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, Nexon EV का बेस मॉडल अब 14.29 लाख रुपये के बजाय 14.54 लाख रुपये में उपलब्ध है. उसी के मुताबिक Nexon EV XZ वैरिएंट की कीमत 15.70 लाख रुपये से बढ़कर 15.95 लाख रुपये हो गई हैं. एक्सजेड प्लस डार्क वेरिएंट 16.04 लाख रुपये से बढ़कर 16.29 लाख रुपये का हो गया है और ईवी का एक्सजेड प्लस लक्स वेरिएंट 16.70 रुपये से बढ़कर 16.95 लाख रुपये हो गया है. नेक्सॉन ईवी, एक्सजेड प्लस डार्क लक्स के टॉप वेरिएंट ने 17 लाख रुपये की सीमा को पार कर लिया है और कीमतें 16.90 लाख रुपये से बढ़कर 17.15 लाख रुपये हो गई हैं (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं).