![भारत में मशहूर टाटा सफारी की बाज़ार में वापसी, शुरुआती कीमत ₹ 14.69 लाख](https://c.ndtvimg.com/2021-02/e16v6hkg_tata-safari-650_650x400_21_February_21.jpg)
भारत में मशहूर टाटा सफारी की बाज़ार में वापसी, शुरुआती कीमत ₹ 14.69 लाख
NDTV India
भारत में टाटा मोटर्स ने मशहूर नाम सफारी की वापसी कर दी है. सफारी की कीमतों का ऐलान आज कर दिया गया है. जानें बेस मॉडल से टॉप मॉडल तक कीमतें...
भारत में टाटा मोटर्स ने मशहूर नाम सफारी की वापसी कर दी है. टाटा सफारी की कीमतों का ऐलान आज कर दिया गया है. 2021 सफारी की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 14.69 लाख रखी गई है जो टॉप मॉडल के लिए रु 21.45 लाख तक जाती है, बता दें कि फलहाल ये इंट्रोडक्टरी कीमत है. पिछले महीने ही कंपनी ने इस आईकॉनिक नाम की वापसी पर पुष्टि दी थी और बाज़ार में तुरंत इसे लेकर गर्मा-गर्मी शुरू हो गई थी. असल में नई टाटा सफारी 3 पंक्ति वाली हैरियर है जिसे 6 और 7 लोगों के बैठने की क्षमता के हिसाब से तैयार किया गया है. नई SUV को 6 वेरिएंट्स - एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी प्लस, एक्सज़ैड और एक्सज़ैड प्लस में लॉन्च किया गया है.More Related News