![भारत में ब्लैक फ़ंगस की दवा की कालाबाज़ारी और लगातार बढ़ते मामले](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/2A2C/production/_118569701_5c0c1d2c-02cb-4923-acca-eb5b54077176.jpg)
भारत में ब्लैक फ़ंगस की दवा की कालाबाज़ारी और लगातार बढ़ते मामले
BBC
भारत पहले ही कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में ब्लैक फ़ंगस के बढ़ते मामले भी परेशानी बढ़ा रहे हैं. अब इसकी दवा की भी कालाबाज़ारी बढ़ गई है.
भारत के कई राज्यों में म्यूकरमायकोसिस या ब्लैक फ़ंगस के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली एक एंटी फ़ंगल दवा की कमी पड़ गई है. एम्फ़ोटेरिसिन बी नाम की ये दवा भारत की कई कंपनियाँ बनाती हैं, लेकिन अब ये दवा ब्लैक मार्केट में मिल रही है. कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकरमायकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं और सोशल मीडिया में इस दवा के लिए इमरजेंसी अपील की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के गंभीर मरीज़ों में स्टेरॉयड्स के बढ़ते इस्तेमाल के कारण ये संक्रमण होता है.More Related News