
भारत में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने के लिए बैटरी स्मार्ट ने गोमकैनिक के साथ की साझेदारी
NDTV India
बैटरी स्मार्ट का लक्ष्य पूरे भारत में 100 से ज़्यादा GoMechanic गैरेज में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने का है.
दिल्ली स्थित स्टार्ट-अप, बैटरी स्मार्ट, जो इलेक्ट्रिक दो और तीन पहिया वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग समाधान पेश करती है, ने कार की मरम्मत और सर्विस कंपनी, गोमैकेनिक के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है. नई साझेदारी के तहत, बैटरी स्मार्ट का लक्ष्य पूरे भारत में 100 से ज़्यादा GoMechanic गैरेज में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाना है. पश्चिमी दिल्ली में एसा पहला आउटलेट शुरु किया जा चुका है. बैटरी स्मार्ट की स्थापना IIT-कानपुर में पढ़े पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का ने जून 2020 में की थी.More Related News