
भारत में बनी फोक्सवैगन टी-क्रॉस का मैक्सिको में शुरू हुआ निर्यात
NDTV India
स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने मुंबई से वीडब्ल्यू टी-क्रॉस की 1,232 इकाइयों के पहले बैच को मेक्सिको के लिए रवाना किया.
स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने अपने चाकन प्लांट से फोक्सवैगन टी-क्रॉस का निर्यात शुरू कर दिया है. कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है. ऑटोमेकर ने मुंबई के बंदरगाह से टी-क्रॉस की 1,232 इकाइयों के पहले बैच को मेक्सिको भेज दिया. फोक्सवैगन टी-क्रॉस अनिवार्य रूप से भारत में वीडब्ल्यू टाइगुन है, और एमक्यूबी एओ इन प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो न केवल ब्रांड के भारतीय का संचालन करता है बल्कि विदेशी बाजारों में भी निर्यात किया जाता है. वास्तव में, मेक्सिको SAVWIPL (स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, मध्य अमेरिकी देशों के साथ-साथ अन्य बाजार भी हैं.