भारत में बनी फोक्सवैगन टाइगुन मैक्सिको में टी-क्रॉस नाम से हुई लॉन्च
NDTV India
फोक्सवैगन ने मेक्सिको में टाइगुन को लॉन्च किया है, जहां इसे फोक्सवैगन टी-क्रॉस बैज के साथ इसे पेश किया गया है और इसमें 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है.
भारत में जर्मन कार निर्माता के लिए फोक्सवैगन टाइगुन एक सफल कार रही है, जिसने अब तक हमारे बाजार में 25,000 से अधिक बुकिंग हासिल की है. हालांकि, इसके लॉन्च के समय फोक्सवैगन ने पुष्टि की थी कि टाइगुन एक वैश्विक मॉडल होगा और लैटिन अमेरिका सहित हमारे देश के अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा. कंपनी ने अब टाइगुन को मेक्सिको में पेश किया गया है जहां इसे फोक्सवैगन टी-क्रॉस बैज के साथ बेचा जाएगा और वहां इसे 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है.
More Related News