भारत में बनी निसान मैग्नाइट की दक्षिण अफ्रीका में बिक्री शुरु हुई
NDTV India
दक्षिण अफ्रीका में, मेड इन इंडिया, निसान मैग्नाइट को दो प्रमुख ट्रिम्स, एकेंटा और एकेंटा प्लस में पेश किया जाएगा. कार को मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
मेड-इन-इंडिया निसान मैगनाइट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में बिक्री पर गई है, जहां अब यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. हालांकि डिलेवरी कब शुरु होगी इसकी जानकारी अभी नही है, कंपनी ने अपने दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट पर सभी वेरिएंट्स और कीमतों का ख़ुलासा कर किया है. दक्षिण अफ्रीका में, निसान मैग्नाइट को दो प्रमुख ट्रिम्स, एकेंटा और एकेंटा प्लस में पेश किया जाएगा, और दोनों को मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं. टैक्स लगने से पहले कार की कीमतें 256,999 रैंड और 305,700 रैंड के बीच है, जो मौजूदा एक्सचेंज दरों के अनुसार लगभग रु 13.30 लाख से रु 15.82 लाख के बीच है.More Related News