भारत में बनी कैंसर का शुरुआत में ही पता लगाने की आसान तकनीक, इस साल आखिर तक हो सकती है लॉन्च
NDTV India
मोलेकुलर विश्लेषण के बाद एक सरल ब्लड टेस्ट द्वारा चिह्नित, मुंबई स्थित एपिगेनरेस बायोटेक्नोलॉजी और सिंगापुर स्थित तज़ार लैब्स ने टेस्ट को आएआरसी नाम दिया है.
एक भारतीय बायो-टेक्नोलॉजी पहल ने कैंसर का शुरुआत में ही पता लगाने में एक बड़ी सफलता पाने का दावा किया है, जो इस साल के अंत लॉन्च हो सकता है और इस बीमारी के निदान को आगे बढ़ाकर लाखों लोगों की जान बचाने में उपयोगी हो सकता है. मुंबई स्थित एपिगनेरेस बायोटेक्नोलॉजी और सिंगापुर स्थित टेजर लैब्स, दोनों ने नैनोटेक वैज्ञानिक विनय कुमार त्रिपाठी और उनके परिवार के नेतृत्व में बर्लिन से बाहर एक सहकर्मी की समीक्षा की पत्रिका में 100 प्रतिशत प्रभावकारिता का दावा करते हुए अपने निष्कर्ष प्रकाशित किए हैं. So proud of my father VK Tripathi, and brothers @tripathi_ash18 & @AnishTripp for this path-breaking discovery. Once this goes thru further trials & rolls out, every family that suffered from cancer (as we did) will have a very powerful tool to save their loved ones.@epigeneres https://t.co/oxyqrp5qF0More Related News