
भारत में बच्चों के टीकाकरण की क्या हैं तैयारियां?
BBC
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र बच्चों को लेकर ख़ासी चिंता जताई जा रही है.
भारत में कोरोना की दूसरी वेव में बच्चे भी वायरस से संक्रमित हुए हैं. विशेषज्ञों का दावा है कि अगर तीसरी वेव आती है, तो वो बच्चों के लिए और ख़तरनाक साबित हो सकती है. जिन बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ निश्चित परेशानियां है, उनके माता-पिता के लिए मुसीबत और बड़ी हो जाती है. महामारी फैलने के बाद से ही दवा कंपनियां बच्चों पर टीके के टेस्ट को लेकर एहतियात बरत रही हैं. आइए जानते हैं भारत समेत दुनिया में इसकी क्या तैयारियां चल रही हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News