भारत में फाइटर जेट इंजन बनाएगा France, रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले- देश अब हथियार आयात नहीं करेगा
ABP News
Rajnath Singh FICCI Speach: राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने रूस हो या अमेरिका या फिर फ्रांस सभी देशों को दो टूक कह दिया है कि भारत अब हथियार निर्यात नहीं करेगा, बल्कि खुद भारत में ही तैयार करेगा.
Defence Deal News: फ्रांस (France) की एक बड़ी कंपनी जल्द ही भारत (India) में विमानों के इंजन बनाने के लिए भारत आने वाली है. इस बात का खुलासा खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने किया है. शनिवार को फिक्की (FICCI) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि एक दिन पहले ही भारत आई फ्रांस की रक्षा मंत्री ने इस बात की तस्दीक की है.
फिक्की के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने रूस (Russia) हो या अमेरिका (America) या फिर फ्रांस (France) सभी देशों को दो टूक कह दिया है कि भारत अब हथियार आयात नहीं करेगा, बल्कि खुद भारत में ही तैयार करेगा. इसके लिए अगर कोई विदेशी कंपनी चाहती है तो भारत की किसी कंपनी के साथ साझेदारी कर सकती है या फिर खुद यहां आकर हथियारों का प्लांट लगा सकती है.