
भारत में प्यार और शादी को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े
BBC
प्यार और शादी को लेकर भारतीय क्या सोचते हैं? पत्रकार रुक्मिणी एस. ने विवाह और प्रेम संबंधों को आधार बनाने वाली सामाजिक राजनीतिक वास्तविकताओं की तस्वीर को आकंड़ों के ज़रिए समझने की कोशिश की है.
22 साल के नितिन कांबले मुंबई से महीने में दो बार पूरी रात की बस यात्रा करके अपने गांव जाते हैं, जहां उनका परिवार रहता है. कांबले मुंबई में काम करते हैं. जब वे गांव जाते हैं दो बैग भरते हैं- एक बैग में वे अपना सामान ले जाते हैं और दूसरे बैग में वह सामान होता है जिसे नहीं ले जा सकते, इस सामान को वे किराए के अपने एक कमरे में बेड के नीचे रख देते हैं.
नितिन अब मासांहारी खाना खाने लगे हैं और कभी कभार बीयर भी पी लेते हैं लेकिन मुंबई में जो बैग वे छोड़कर जाते हैं, उसमें उनका सबसे गहरा राज छुपा है- उनकी गर्लफ्रेंड जो दूसरी जाति की है.
नितिन को मालूम है कि ये बात ना तो उनके माता-पिता को स्वीकार होगी और गर्लफ्रेंड की माता-पिता को तो किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी.
आपको ये कहानी सुनी-सुनाई लग रही होगी लेकिन अगर आप आंकड़ों को देखेंगे तो मालूम होगा कि नितिन एकदम बाहरी दुनिया के शख़्स हैं.