![भारत में पिछले 24 घंटे में 44,658 नए COVID-19 केस](https://c.ndtvimg.com/2021-08/6nenqiug_coronavirus-india-afp-650_650x400_27_August_21.jpg)
भारत में पिछले 24 घंटे में 44,658 नए COVID-19 केस
NDTV India
भारत में रिकवरी रेट 97.60% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 32,988 लोग ठीक हुए वहीं अब तक कुल 3,18,21,428 लोग ठीक हो चुके हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में 44,658 नए मामले सामने आए. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,44,899 है. रिकवरी रेट 97.60% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 32,988 लोग ठीक हुए वहीं अब तक कुल 3,18,21,428 लोग ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.10% है जो कि पिछले 63 दिनों से 3% से नीचे है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.45% है जो कि पिछले 32 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.More Related News