![भारत में पिछले 24 घंटे में 38,949 नए COVID-19 केस, 542 की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-07/8nsg9q2_coronavirus-india-afp-july-2021_650x400_16_July_21.jpg)
भारत में पिछले 24 घंटे में 38,949 नए COVID-19 केस, 542 की मौत
NDTV India
New COVID-19 Cases In India: पिछले 24 घंटे के दौरान 40,026 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,01,83,876 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं. नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल, देश में 4,30,422 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलो ंका 1.39 प्रतिशत है.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले स्थिर बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को नए मामलों और मौतों में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 542 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. गुरुवार को नए केस का आंकड़ा 41,806 और मौतों की संख्या 581 थी..More Related News