भारत में पिछले 24 घंटे में 38,792 नए COVID-19 केस, 624 की मौत
NDTV India
कोरोना : वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 429, 946 मामले हैं. वहीं कुल मामलों की बात करें तो संख्या अब 30, 946 074 हो गई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 30, 104,720 है.
भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 38, 792 नए केस सामने आए और 624 लोगों की मौत हुई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 429, 946 मामले हैं. वहीं कुल मामलों की बात करें तो संख्या अब 30, 946 074 हो गई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 30, 104,720 है. देशभर में कोरोना से अब तक कुल 411,408 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 37,14,441 वैक्सीनेशन हुए हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 38,76,97,935 हो चुका है.More Related News