
भारत में पाया गया COVID वैरिएंट कम से कम 53 क्षेत्रों में मिला:WHO
The Quint
covid indian variant: WHO की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में प्रमुखता से पाया गया कोरोनावायरस वैरिएंट अब आधिकारिक रूप से 53 क्षेत्रों में रिकॉर्ड किया जा चुका है, who report says covid variant B.1.617 found in india recorded in 53 territories
WHO की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में प्रमुखता से पाया गया कोरोनावायरस वैरिएंट अब आधिकारिक रूप से 53 क्षेत्रों में रिकॉर्ड किया जा चुका है. 26 मई को सामने आई रिपोर्ट में कहा गया कि वैरिएंट B.1.617 की ट्रांसमिसेबिलिटी बढ़ी हुई पाई गई है. जबकि बीमारी की गंभीरता और संक्रमण के खतरे की अभी जांच चल रही है.इसके अलावा WHO को अनौपचारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि वैरिएंट B.1.617 सात और क्षेत्रों में पाया गया है.पिछले हफ्ते नए संक्रमण मामलों और मौतों में दुनियाभर में कमी आई है. हफ्ते भर में करीब 41 लाख केस और 84,000 मौतें दर्ज हुई हैं. उससे पिछले हफ्ते के मुकाबले संक्रमण में 14 फीसदी और मौतों में 2 फीसदी की कमी आई है. WHO के यूरोपियन क्षेत्र में नए संक्रमण मामलों और मौतों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. इसके बाद दक्षिणपूर्वी एशिया क्षेत्र का नंबर आता है.WHO रिपोर्ट में कहा गया, "दुनियाभर में गिरावट आने के बावजूद कोविड मामलों और मौतों की तादाद ज्यादा है और कई देशों में बढ़ोतरी भी देखी गई है."भारत में फिर 2 लाख पार केस25 मई को कोविड के 2 लाख से कम मामले आने के एक दिन बाद ही 26 मई को देश में एक बार फिर नए 2,08,921 मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,157 लोगों की मौत हो गई.पिछले 15 दिनों में भारत में 60,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 89.66% हो गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.45% है और डेली पॉजिटिविटी रेट 9.42% पर है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News