भारत में नया एयरबैग इंफ्लेटर प्लांट लगाएगी ऑटोलिव
NDTV India
नया इंफ्लेटर प्लांट वैश्विक और स्थानीय ऑटो कंपनियों को भारतीय बाज़ार में प्रोत्साहित करेगा.
ऑटोलिव इंक ने भारत में एक नए एयरबैग इन्फ्लेटर प्लांट के निर्माण की अपनी योजना की घोषणा की है. ऑटोलिव इंक एक स्वीडिश-अमेरिकी ऑटोमोटिव सुरक्षा सप्लायर है. यह भारतीय बाजार की मज़बूत स्थिति का समर्थन करने की ओर केंद्रित है. ऑटोलिव इंडिया का कॉर्पोरेट कार्यालय, इंजीनियरिंग सेंटर और एयरबैग सुविधाएं बैंगलोर में हैं. नया इनफ्लेटर प्लांट चेन्नई के करीब बनाया जाएगा और यह भारतीय मांग को पूरा करेगा. नया इनफ्लेटर प्लांट वैश्विक और स्थानीय ऑटो कंपनियों को भारतीय बाज़ार में प्रोत्साहित करेगा.More Related News