
भारत में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार लेकिन नहीं थमा कहर, 8 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
ABP News
भारत मे पिछले 24 घंटो में 2,76,110 नए मामले सामने आए है और 3,874 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना से संक्रमित होनेवालों की संख्या 2,57,72,440 हो गई है.जिनमें से 2,87,122 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत मे कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन कोरोना का कहर अभी थमा नही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 8 ऐसे राज्य है जहां कुछ केस कम हुए है, लेकिन एक्टिव केस की संख्या एक लाख से ज्यादा है. वहीं कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से कई ज्यादा है. भारत मे पिछले 24 घंटो में 2,76,110 नए मामले सामने आए है और 3,874 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना से संक्रमित होनेवालों की संख्या 2,57,72,440 हो गई है .जिनमें से 2,87,122 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं देश मे 31,29,878 एक्टिव केस है.More Related News