![भारत में धर्म के ठेकेदारों की बेतुकी तालिबानी सोच, मुस्लिम कलाकारों का रामलीला में मंचन करना नहीं मंजूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/60a0994852b0ea467174c9da7834529b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत में धर्म के ठेकेदारों की बेतुकी तालिबानी सोच, मुस्लिम कलाकारों का रामलीला में मंचन करना नहीं मंजूर
ABP News
मुस्लिम कलाकारों का आरोप है कि उनके घर में ही रहने वाले किरायेदार ने डराया और धमकाया. कहा कि भगवान राम का किरदार निभाना बंद कर दो वरना तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा.
बरेली: कहते हैं कलाकर का कोई धर्म और जात नहीं होती. कलाकार को जो किरदार दिया जाता है वो उसे बखूबी निभाता है, चाहें वो सिनेमा हो या रंगमंच. लेकिन अब धर्म के ठेकेदार अपनी बेतुकी तालिबानी सोच को रंगमच के कलाकारों पर जबरन थोप रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है जहां कई सालों से चली आ रही रामलीला में मुस्लिम किरदारों को काम नहीं करने का फरमान सुना डाला और उनको धमकी भी दी कि अगर इन मुस्लिम कलाकारों ने रामलीला में राम और कैकई का किरदार निभाया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. जिससे डरकर इन रंगकर्मियों ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी.
बरेली के थाना बारादरी के पुराना शहर निवासी दानिश नाम के मुस्लिम युवक को रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाना कुछ धर्म के ठेकेदारो को नागवार गुजर रहा हैं. दानिश रंगकर्मी है और दानिश अक्सर रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाते है उनके साथ सैमुअल खान भी है जो कैकई का किरदार निभाती है लेकिन कुछ धर्म के ठेकेदारों को रामलीला में दानिश का भगवान राम का किरदार निभाना रास नहीं आ रहा हैं.