भारत में दोपहिया वाहनों को मिल सकती है दुर्घटना से बचाने वाली ADAS तकनीक
NDTV India
कोलिजन अवॉइडेंस तकनीक टू-व्हीलर्स के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स लाएगी जिसमें फॉरवर्ड कॉलिजन अलर्ट, डिस्टेंस कीपिंग अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, डेंजरस ओवरटेक अलर्ट और ऑटो वीडियो रिकॉर्डिंग शामिल हैं.
मिंडा कॉरपोरेशन ने भारतीय दुपहिया वाहन बाजार में एडवांस्ड ड्राइवर असिसटेंस तकनीक लाने के लिए इज़रायल स्थित राइड विज़न के साथ साझेदारी की घोषणा की है. राइड विज़न एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सेफ्टी (ADAS) तकनीक में एक समाधान कंपनी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से दोपहिया वाहन निर्माता अपने वाहनों पर सबसे पहले इस तकनीक को अपनाएंगे. राइड विज़न का कहना है कि उसकी पहले कॉलिज़न अवॉइडेंस पैकेज के लिए लाने की योजना है जो भारतीय बाज़ार की आवश्यकताओं को पूरा करेगी.More Related News