भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी फिर भी OIC का सदस्य क्यों नहीं?
BBC
2006 में 24 जनवरी को सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अज़ीज़ भारत के दौरे पर आए थे. इस दौरे में उन्होंने कहा था कि भारत को ओआईसी में पर्यवेक्षक का दर्जा मिलना चाहिए
भारत में इंडोनेशिया के बाद सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी है. 2015 में इंडोनेशिया की कुल आबादी में मुसलमान 87.1 फ़ीसदी थे और भारत में 14.9 फ़ीसदी.
मुसलमानों की बड़ी आबादी के मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है. प्यू रिसर्च के अनुसार, मुसलमानों की आबादी 2060 में सबसे ज़्यादा भारत में होगी और दूसरे नंबर पर पाकिस्तान होगा. विश्व की कुल मुस्लिम आबादी का 11.1 फ़ीसदी हिस्सा भारत में है और इंडोनेशिया में 12.6 फ़ीसदी है जबकि पाकिस्तान में 10.5 फ़ीसदी.
ओआईसी इस्लामिक या मुस्लिम बहुल देशों का संगठन है. इसके कुल 57 देश सदस्य हैं. ओआईसी में सऊदी अरब का दबदबा है, लेकिन सऊदी अरब दुनिया के उन टॉप 10 देशों में भी शामिल नहीं है, जहाँ मुस्लिम आबादी सबसे ज़्यादा है. हालांकि इस्लाम के लिहाज से मक्का और मदीना के कारण सऊदी अरब काफ़ी अहम है.
भारत मुस्लिम आबादी के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा देश होने के बावजूद ओआईसी का सदस्य नहीं है. 2006 में 24 जनवरी को सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अज़ीज़ भारत के दौरे पर आए थे.