![भारत में दहेज पर विश्व बैंक की ये रिपोर्ट आँख खोलने वाली है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/126E5/production/_119239457_gettyimages-494070628-594x594-1.jpg)
भारत में दहेज पर विश्व बैंक की ये रिपोर्ट आँख खोलने वाली है
BBC
विश्व बैंक की रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले कुछ दशकों में लेन-देन में स्थिरता आई है. हालाँकि कई राज्यों और धर्मों में इसमें ज़बरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गई है.
विश्व बैंक के एक अध्ययन में पाया गया है कि पिछले कुछ दशकों में, भारत के गाँवों में दहेज प्रथा काफ़ी हद तक स्थिर रही है. लेकिन ये प्रथा बदस्तूर जारी है. शोधकर्ताओं ने 1960 से लेकर 2008 तक ग्रामीण भारत में हुई 40,000 शादियों का अध्ययन किया है. उन्होंने पाया है कि 95% शादियों में दहेज दिया गया, जबकि 1961 से भारत में इसे ग़ैर-क़ानूनी घोषित किया जा चुका है. दहेज के कारण कई बार महिलओं को हाशिए पर धकेल दिया जाता है, उनके साथ घरेलू हिंसा होती है और कई बार तो मौत भी हो जाती है. दक्षिण एशिया में दहेज लेना और देना शताब्दियों पुरानी प्रथा है, जिसमें दुल्हन के परिजन पैसा, कपड़े, गहने आदि दूल्हे के परिजनों को देते हैं.More Related News