भारत में टैस्टिंग के दौरान फिर नज़र आई फोक्सवैगन की आगामी सेडान
NDTV India
फोक्सवैगन मार्च 2022 में एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान को पेश करने के लिए तैयार है. फोक्सवैगन वर्टस कहे जाने की उम्मीद है, नई सेडान को हाल ही में भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया था.
फोक्सवैगन इंडिया की आगामी कॉम्पैक्ट सेडान, जिसे वर्टस कहा जाने की खबरे हैं, को फिर से भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया है. वाहन का एक पूरी तरह से ढका हुआ प्रोटोटाइप कंपनी के निर्माण सुविधा के करीब, पुणे, महाराष्ट्र के पास चाकन में परीक्षण के दौरान देखा गया था. नई सेडान मार्च 2022 में भारत में पदार्पण करने के लिए तैयार है, संयोग से यह वही वक्त होगा जब स्कोडा अपनी स्लाविया सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि वर्टस के समकक्ष होगी. नई सेडान वीडब्ल्यू इंडिया का दूसरा उत्पाद होगा जिसे एमक्यूबी ए0 आईएन प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो फोक्सवैगन टाइगुन को भी रेखांकित करता है, और पुरानी वेंटो सेडान की जगह लेगा.