
भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना बहुत ही मुश्किल, हसी ने ऑस्ट्रेलिया लौटते ही कहा
NDTV India
हसी (Michael Hussey) ने कहा ,‘‘उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी. शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिये टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे.’ यूएई विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा.
अब जबकि साल के आखिर में खेला जाने वाले टी0 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, खिलाड़ी भी इसके बारे में अपने विचार रखने को लेकर मुखर हो रहे हैं. पिछले दिनों आईपीएल (IPL 2021) बायो बबल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप यूएई में कराने की हिमायत करते हुए कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी. कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल का यह सत्र स्थगित कर दिया गया था.More Related News