
भारत में जल्द स्पुतनिक लाइट को मिल सकती है मंजूरी, स्पुतनिक वी की दूसरी खेप आज पहुंची
ABP News
स्पुतनिक-वी भारत में ऐसे समय में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका होगा, जब देश दूसरी लहर की चपेट में है, जो कि काफी खतरनाक है. इस बीच भारत में टीकों की मांग काफी बढ़ गई है.
हैदराबाद: भारत के आम नागरिकों को जल्द ही रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी. आज स्पूतनिक-वी वैक्सीन का दूसरी खेप हैदराबाद आ गई है. इससे पहले टीके पहली खेप एक मई को भारत पहुंची थी. 13 मई को सेंट्रल ड्रग लेबोरटरी, कसौली से वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. वैक्सीन की आपूर्ति भारतीय मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स से शुरू होगी. अगले हफ्ते से देश में स्पुतनिक वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है. जुलाई से स्पुतनिक का देश में उत्पादन शुरू होने लगेगा. फिलहाल देश में टीकाकरण अभियान में दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है. स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया नेशनल सेंटर द्वारा विकसित किया गया है.More Related News