भारत में जल्द मिलेगा COVID-19 के खिलाफ नेजल स्प्रे, कैसे काम करता है ये
The Quint
SaNOtize Anti-COVID Nasal Spray in India: COVID-19 के खिलाफ सैनोटाइज का नेजल स्प्रे कैसे काम करता है? ट्रायल में कोरोना के खिलाफ कितना असरदार रहा है ये नेजल स्प्रे? कोरोना का नेजल स्प्रे कब तक बाजार में आ जाएगा? जानिए यहां.
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड अब कनाडा की कंपनी सैनोटाइज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (SaNOtize Research & Development Corp’s) के कोविड-19 नेजल स्प्रे ट्रीटमेंट नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे (NONS) के उत्पादन और बिक्री के लिए तैयार है.आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने सोमवार, 2 अगस्त को कहा कि उसने सैनोटाइज (SaNOtize) के साथ पार्टनरशिप की है, और भारत, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान, नेपाल, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, श्रीलंका, तिमोर-लेस्ते, वियतनाम सहित दूसरे एशियाई बाजारों में NONS की बिक्री करेगी.ग्लेनमार्क ने बताया कि भारत में NONS के लिए क्लीनिकल ट्रायल का फेज 3 इस साल 2021 की चौथी तिमाही तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.इसके बाद स्प्रे को फैबीस्प्रे (FabiSpray) ब्रांड नाम से बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.सैनोटाइज के नेजल स्प्रे कोविड ट्रीटमेंट के बारे में क्या पता है? जानिए यहां.COVID-19 के खिलाफ सैनोटाइज का नेजल स्प्रे NONS (Nitric Oxide Nasal Spray) नाक के रास्ते दिया जाने वाला “कीटाणुनाशक” स्प्रे है, और अब तक का इकलौता कोविड ट्रीटमेंट है, जो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ट्रीटमेंट (monoclonal antibody treatment) नहीं है.खुद अपने हाथों लिया जा सकने वाला नेजल स्प्रे कोई नई तकनीक नहीं है. असल में इन्फ्लूएंजा और H1N1 वायरस के इलाज में पहले इसका कामयाबी के साथ इस्तेमाल किया जा चुका है और इस समय कोविड-19 संक्रमण से बचाव और ट्रीटमेंट के लिए इसका ट्रायल किया जा रहा है.ADVERTISEMENTट्रायल में कोरोना के खिलाफ कितना असरदार रहा है ये नेजल स्प्रे?कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक मार्च में यूके में किए गए क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है कि NONS ने SARS-CoV-2 वायरल लोड (रक्त में वायरस की मौजूदगी) को “ट्रीटमेंट के 24 घंटे के अंदर संक्रमित प्रतिभागियों में 95% तक और 72 घंटे के अंदर 99% तक कम कर दिया.”ट्रायल के ज्यादातर प्रतिभागी एल्फा वेरिएंट B.1.1.7 से संक्रमित थे.हालांकि ट्रायल में सिर्फ 79 प्रतिभागी शामिल थे, जो फेज 2 क्लीनिकल ट्रायल के लिए बहुत छोटा सैंपल है.यह कैसे काम करता है?सैनोटाइज का नेजल स्प्रे ट्रीटमेंट नाक के ऊपरी हिस्से (upper airways) में ही वायरस का खात्मा कर देता है, और इसे फलने-फूलने और फेफड़ों में फैलने से रोकता है.यह इस्तेमाल करने में आसान है, खुद लिया जा सकता है और कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है.ADVERTISEME...More Related News