भारत में खेती-किसानी की सेहत सुधारने के इजराइली नुस्खे, बुंदेलखंड का जल-संकट दूर करने को भी 'दवा' देगा इजराइल
ABP News
इजराइल ने कहा कि वह तीस भारतीय गांवों को आदर्श कृषि ग्राम विकसित करने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं इजराइल ने सालों से पानी की किल्लत से जूझ रहे बुंदेलखंड में ही जल संकट को दूर करने के लिए अपनी तकनीक मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया.
नई दिल्ली: भारत में नए कृषि कानूनों पर महीने से जारी घमासान और किसानों की आय बढ़ाने के सरकारी वादे पर यूं तो खूब सियासत हो चुकी है. मगर घरेलू राजनीति के इस पैंतरों के बीच भारत का रणनीतिक साझेदार दोस्त इजराइल खेतों से उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने की पेशकश के साथ 30 भारतीय गांवों को आदर्श कृषि-ग्राम विकसित करने को तैयार है. इतना ही नहीं इजराइल ने बरसों से पानी की किल्लत से जूझते बुंदेलखंड में ही जल-संकट की बीमारी दूर करने के लिए अपनी तकनीक और नुस्खे मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है. इजराइल सरकार ने मशाव कार्यक्रम के तहत अगले तीन सालों में भारत के आठ सूबों में 75 गांवों को आदर्श कृषि ग्राम में बदलने के लिए एक समझौता किया है. इस कड़ी में देश विभिन्न इलाकों में गांवों को खेती के लिहाज से अधिक उत्पादक और आत्मनिर्भर बनाने का मॉडल तैयार किया जाएगा जिसे अन्य स्थानों पर भी कॉपी करना मुमकिन होगा.More Related News