भारत में खाद्य तेल की कीमतों में आएगी गिरावट, करीब 20 फीसदी तक कम होंगे दाम
Zee News
भारत में खाद्य तेल की कीमतों पर डोमेस्टिक प्रोडक्शन के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट का भी असर पड़ता है. भारत में खाद्य तेल का उत्पादन कम है, खपत ज्यादा.
मुंबई: भारत में पिछले कुछ समय से खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लेकिन अब इससे राहत मिलती दिख रही है. सरकार ने खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं. ताकी इस समस्या का हल निकाला जा सके. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कदम है, इंपोर्ट ड्यूटी को कम करना. भारत में खाद्य तेल की कीमतों पर डोमेस्टिक प्रोडक्शन के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट का भी असर पड़ता है. भारत में खाद्य तेल का उत्पादन कम है, खपत ज्यादा. ऐसे में भारत विदेश से बड़ी मात्रा में खाद्य तेल इंपोर्ट करता है. हालांकि अब खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आ रही है.More Related News