भारत में क्यों है Covaxin की कमी? सरकारी वैक्सीन पैनल प्रमुख ने बताई वजह
NDTV India
टीकाकरण सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है, ऐसे समय में जब देश के कुछ हिस्सों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं.
सरकार इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को टीकाकरण के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोविड वैक्सीन के उत्पादन में तेजी लाने की कोशिश कर रही है. सरकार के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा, कि भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की आपूर्ति इसलिए धीमी कर दी गई है क्योंकि बेंगलुरु में कंपनी के नए प्लांट के पहले कुछ बैच सही गुणवत्ता के नहीं थे. एनडीटीवी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में, कोविड टास्क फोर्स के सदस्य एनके अरोड़ा ने कबूल किया कि सरकार को कोवैक्सिन के उत्पादन में बहुत तेज वृद्धि का यकीन था. लेकिन कंपनी के विश्व स्तर के सबसे बड़े प्लांट में क्वालिटी के मुद्दे को लेकर उम्मीदों को झटका लगा.More Related News