भारत में कोविड-19 संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आए, 31 रोगियों की मौत
The Wire
भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,30,23,215 मामले दर्ज किए गए हैं और 5,21,101 लोग इसके चलते जान गंवा चुके हैं. वहीं, विश्व में संक्रमण के मामले 48.52 करोड़ से अधिक हो चुके हैं और 61.33 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,23,215 हो गई जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,704 रह गई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
सुबह आठ बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार 31 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,101 हो गई.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48,52,13,252 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 61,33,459 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या संक्रमितों की कुल तादाद का 0.03 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98.75 फीसदी है.