
भारत में कोविड-19 महामारी का विज़ुअल गाइड
BBC
यहाँ लगे नक़्शों, चार्ट और ग्राफ़िक्स में बताया जा रहा है कि कोरोना के संकट से निपटने के लिए पूरे देश में क्या हो रहा है और यहाँ के अधिकारी क्या कर रहे हैं.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी घातक लहर के दौरान अस्पतालों और श्मशान में भारी भीड़ और ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी देखी जा रही है. यह एक विज़ुअल गाइड है, जिसमें बताया जा रहा है कि भारत में क्या हो रहा है और इस संकट से निपटने के लिए अधिकारी क्या कर रहे हैं. नए वैरिएंट्स के चलते भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या और मौतों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है. देश में सोमवार को लगातार पाँचवें दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले और मौतें दर्ज की गईं.More Related News