भारत में कोविड से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा आज 3 लाख पार पहुंचने का अनुमान, महज 12 दिनों में 50,000 मौत
ABP News
भारत में इस महामारी के कारण पहली 50,000 मौतें होने में 156 दिन का समय लगा था. लेकिन हालिया 50,000 मौतें केवल 12 दिन के अंतराल में हुई हैं.
अनुमान है कि भारत में अब तक करीब 3 लाख लोग कोविड संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. खास बात ये हैं कि मृतकों की संख्या ढाई लाख से 3 लाख होने में केवल 12 दिनों का वक्त लगा है. भारत, अब अमेरिका और ब्राजील के बाद विश्व का तीसरा देश है जहां कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा लोगों की जानें गई हैं. अमेरिका में अब तक 6 लाख से ज्यादा और ब्राजील में करीब 4.5 लाख लोग इस महामारी के कारण काल के गाल में समा चुके हैं. 50,000 मौतें केवल 12 दिन मेंMore Related News