भारत में कोरोना वैक्सीन क्या सभी वयस्कों के लिए है?
BBC
भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनियों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में अपने उत्पादन को बढ़ाया है – पर क्या ये लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काफ़ी हैं?
भारत की वैक्सीन तैयार करने की क्षमता और वैक्सीन आपूर्ति को प्रभावित करने वाले दूसरे कारकों का हमने पता लगाने की कोशिश की है. भारत सरकार ने 2021 के अंत तक सभी वयस्कों को वैक्सीन डोज़ मुहैया कराने का वादा किया हुआ है लेकिन सवाल यह है कि क्या उसके पास इतनी वैक्सीन डोज़ उपलब्ध होंगी. भारत सरकार ने हाल ही में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के उत्पादन को लेकर अलग-अलग जानकारी दी है. भारत में कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया और कोवैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक कंपनी कर रही है.More Related News