
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी चेतावनी
NDTV India
जॉनसन ने कहा कि यदि ये हल्का होगा तो देश योजना के अनुसार फिर से खुल जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 12 मई को कहा था कि भारत में पहले पता चले कोविड-19 के प्रकार को लेकर ब्रिटेन में ‘‘चिंता’’ है और देश के स्वास्थ्य अधिकारी इसके हरसंभव समाधान का रास्ता तलाश रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड के कुछ हिस्से में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं.
ब्रिटेन को दोबारा खोलने की योजना पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि भारत में कोरोनोवायरस वैरिएंट के प्रमुख मामलों में वृद्धि की वजह से ब्रिटेन को पुन: खोलने की योजनाओं में "गंभीर व्यवधान" पैदा हो सकता है. इंग्लैंड सोमवार को योजना के अनुसार फिर से खुलने का अगला कदम उठाएगा, लेकिन 21 जून को सभी लॉकडाउन कदमों को हटाने की रूपरेखा का आंकलन किया जा सकता है. जॉनसन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें अपने रोडमैप में देरी करने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि लेकिन, "यह नया वैरियेंट हमारी प्रगति के लिए एक गंभीर बाधा उत्पन्न कर सकता है.'' उन्होंने आगे कहा, "हम जनता को सुरक्षित रखने के लिए जो कुछ भी करना पड़े, हम करेंगे."More Related News