भारत में कोरोना महामारी फिर से कैसे इतनी घातक हो गई?
BBC
बीते कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेज़ी से बढ़े हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं.
बीते कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेज़ी से बढ़े हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. सितंबर में रहे 90,000 मामले से धीरे-धीरे घटकर देशभर में संक्रमण के मामले 20,000 से नीचे दिखने लगे. कारोबार फिर चालू हो गया, बाज़ारों में भीड़ दिखने लगी, एयरपोर्ट और रेलवे के ट्रैफ़िक में भी उछाल देखने को मिला. डांस बार, मॉल, जिम और स्विमिंग पूल, सब कुछ पहले की तरह चलने लगे. त्योहारों में भीड़ दिखी. होली और कुंभ का आयोजन भी हुआ. पांच राज्यों में बड़ी चुनावी रैलियां हुई. इन सब में एक चीज़ जो समान थी वो है- कोरोना से बचाव के उपाय जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना, इन्हें कड़ाई से बिल्कुल नहीं अपनाया गया. ऐसा लगा जैसे भारत ने कोरोना को हरा दिया. लेकिन यह एक ग़लती साबित हुई. एक बड़ी ग़लती. अब डॉक्टरों का कहना है कि इसका खामियाजा वो भुगत रहे हैं. वीडियो: विकास पांडेय/अंशुल वर्माMore Related News