![भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ पार : पिछले 24 घंटे में आए 3.57 लाख नए केस, 3,449 लोगों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-05/sbnsao2o_coronavirus-india-afp-650_650x400_04_May_21.jpg)
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ पार : पिछले 24 घंटे में आए 3.57 लाख नए केस, 3,449 लोगों की मौत
NDTV India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक बार फिर तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 3,57,229 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,0282833 हो गई है. वहीं इस अवधि में 3449 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है.
कोरोना के बढ़ते मामले हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. मंगलवार को कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक बार फिर तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 3,57,229 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,0282833 हो गई है. वहीं इस अवधि में 3449 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है.More Related News