भारत में कोरोना के 81 दिनों में सबसे कम मामले सामने आए, 58,419 नए मरीज मिले
NDTV India
भारत में कोरोना के 81 दिनों में सबसे कम मामले सामने आए, 58,419 नए मरीज मिले
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,419 नए मरीज मिले हैं, जो 81 दिनों में सबसे कम मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 1576 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान 87,619 मरीज कोरोना की महामारी से उबरे हैं. यह लगातार 38वां दिन है, जब कोरोना के नए मामलों के मुकाबले महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.22 फीसदी पर आ गया है. रविवार को मिलाकर 13 दिन हो चुके हैं, जब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट (Daily positivity rate) 5 फीसदी से कम है. कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दौरान अब तक 27.66 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है.More Related News