
भारत में कोरोना के 43,071 केस, लगातार 52वें दिन नए मामलों से ज्यादा रहे स्वस्थ मरीज
NDTV India
भारत में एक्टिव केस घटकर 4,85,350 रह गए हैं, जो कि कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान 52,299 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि अब तक 2.96 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 52वें दिन अधिक रही.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. रविवार को संक्रमण के 43 हजार नए मामले सामने आए. वहीं, 50 दिन से ज्यादा समय से नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43,071 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 955 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. देश में अब तक 4 लाख से अधिक लोग (4,02,005) कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.More Related News