भारत में कोरोना के 42 हजार नए केस, 24 घंटे में 1,167 मरीजों की मौत
The Quint
India Coronavirus Cases Update 22nd June 2021: India recorded 42,640 new Covid-19 cases in the last 24 hours, the lowest since March 23, according to data released by the Union Health and Family Welfare Ministry on Tuesday.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 42,640 मामले सामने आए, जो 23 मार्च के बाद सबसे कम आंकड़े हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में 1,167 कोविड मरीजों की मौत की सूचना मिली है. पिछले दो महीनों में यह लगातार पांचवां दिन है जब ये संख्या 2,000 से नीचे है.यह लगातार 15वां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं.23 मार्च को, भारत ने 47,262 मामले दर्ज किए थे, जबकि 22 जून को भारत ने 53,256 मामले दर्ज किए.भारत में कोरोना प्रभावित लोगों की कुल संख्या अब 2,99,77,861 है. कोरोना के सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 6,62,521 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,89,302 मौतें हुई हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 81,839 लोग रिकवर हुए, जिससे अब तक कुल 2,89,26,038 लोगों की रिकवरी हो चुकी है.ADVERTISEMENTस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 28,87,66,201 टीका लगाया गया है, जिनमें 86,16,373 टीका पिछले 24 घंटों में लगाया गया है.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 21 जून तक 39,40,72,142 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 16,64,360 नमूनों की सोमवार 22 जून को को जांच की गई. (Subscribe to FIT on Telegram)ADVERTISEMENT...More Related News