भारत में कोरोना के भयावह संकट पर चीन का यह प्रस्ताव- प्रेस रिव्यू
BBC
भारत और चीन में सीमा पर तनाव ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर चीन ने भारत के लिए यह पहल की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या और उनके उपचार के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की कमी की वजह से बने मौजूदा हालात पर काबू पाने के लिए चीन ने ज़रूरी मदद की इच्छा जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत विदेशों से मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने पर विचार कर रहा है. आधिकारिक सूत्रों का हवाला देते हुए ख़बर में कहा गया है कि चीन उन देशों में शामिल नहीं है, जहां से भारत अपनी ऑक्सीजन की ज़रूरत पूरा करना चाहता है. भारत ने इसके लिए खाड़ी के देशों और सिंगापुर को तवज्जो दी है. कोविड-19 को पूरी मानवता के लिए साझा शत्रु बताते हुए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता और पररस्पर सहयोग की ज़रूरत का हवाला देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 'भारत में गंभीर हालात' पर उसकी नज़र है जहां 'महामारी से लड़ने के लिए ज़रूरी दवाओं की फ़िलहाल कमी' हो गई है. भारत ने पिछले साल चीन से मेडिकल उपकरण मंगाए थे. इनमें से ज़्यादातर के लिए क़ारोबारी समझौते किए गए थे. दोनों ही देशों ने दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की है.More Related News