भारत में कोरोना की स्थिति दिल दहला देने वाली घटना से कम नहीं: कमला हैरिस
AajTak
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत के हालात दिल दहला देने वाली स्थिति से कम नहीं हैं. कहा कि भारत की मदद करना अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत के हालात दिल दहला देने वाली स्थिति से कम नहीं हैं. कहा कि भारत की मदद करना अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है. उप राष्ट्रपति ने अमेरिका की तरफ से भारत को भेजी गई मदद के बारे में जानकारी दी. उन्होंने भारत में जानलेवा वायरस से जान गंवाने लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की. (फोटो-AP) बाइडन प्रशासन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिए 100 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है, उसके बाद कमला हैरिस ने भारत की स्थिति के बारे में बात की है जिनकी मां भारत से थीं. अमेरिका ने भारत के लिए ऑक्सीजन के सिलेंडर, N-95 मास्क और रेमेडिसविर भेजे हैं. (फोटो-AP)More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.