भारत में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 4,12262 केस, 3980 की मौत
The Quint
Covid 19 in India: 1 मई- को 4,01,993 नए केस आए थे और 3523 लोगों की मौत हुई थी. On May 1 - 4,01,993 new cases came and 3523 people died.
एक बार फिर कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 4,12,262 नए मामले सामने आए और 3980 लोगों की मौत हुई है. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. और 5 दिन बाद यानी 6 मई को फिर ये आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है. 1 मई- को 4,01,993 नए केस आए थे और 3523 लोगों की मौत हुई थी.बुधवार को 3780 लोगों की मौत हुई थी, जो 1 दिन में कोरोना के कारण हुई सबसे अधिक मौतें थीं.वहीं 3.82 लाख नए कोरोना मरीज भी सामने आए थे, इस बीच देशभर में अभी तक 2 करोड़ से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.ये हैं पिछले दिनों के आंकड़े5 मई- 3,82,315 नए केस- 3780 मौतें4 मई- 3,57229 नए केस-3,449 मौतें3 मई - 3,68,14 7 नए केस-3417 मौतें2 मई- 3,92,488 नए केस- 3689 मौतें1 मई- 4,01,993 नए केस- 3523 मौतें30 अप्रैल-3,86,452 नए केस- 3498 मौतें29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस- 3645 मौतें28 अप्रैल- 3. 60 नए केस- 3293 मौतें27 अप्रैल- 3.23 नए केस -2,771 मौतें26 अप्रैल - 3.52 नए केस- 2813 मौतें25 अप्रैल - 3.49 नए केस- 2767 मौतें24 अप्रैल - 3.46 नए केस- 2624 मौतें23 अप्रैल - 3.32 नए केस- 2263 मौतेंइस बीच सरकार के एक शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार ने बुधवार को आगाह किया कि हमें कोरोना वायरस महामारी की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. केंद्र के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के. विजयराघवन ने कहा, ''फेज तीन निश्चित है, लेकिन सर्कुलेट हो रहे वायरस के हाई लेवल को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं है कि फेज तीन किस वक्त आएगा. हमें नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए.''दुनियाभर में और भारत में भी नए वेरिएंट पैदा होंगे, लेकिन ट्रांसमिशन को बढ़ाने वाले वेरिएंट के स्थिर होने की संभावना है. इम्यून से बचने वाले वेरिएंट और जो बीमारी की गंभीरता को कम करते हैं या बढ़ाते हैं, वे आगे बढ़ेंगे.’’ये भी पढ़ें- Covid:देश में 24 घंटे में 4 हजार के करीब मौत,अबतक सबसे बड़ा स्पाइक(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News