
भारत में कोरोना का कहर : महज 1 हफ्ते में दर्ज 10 लाख मामले, क्या अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा...
NDTV India
Coronavirus Cases updates India :भारत में 05 अप्रैल 2021 को पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना के केस आए थे. इसने कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. मगर 7 से 13 अप्रैल के बीच 10 लाख 03 हजार 314 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं.
India Coronavirus Cases : पिछले एक हफ्ते से लगातार हर दिन भारत में कोरोनावायरस से एक लाख से ज्यादा केस मिल रहे हैं और पिछले तीन दिनों में यह तादाद डेढ़ लाख से भी ऊपर रही है.महामारी की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 7 दिनों में रिकॉर्ड दस लाख से ज्यादा COVID-19 के नए केस दर्ज हुए हैं, जो अब तक की सबसे तेज गति है. भारत में 05 अप्रैल 2021 को पहली बार एक लाख से ज्यादा कोरोना के केस आए थे. इसने कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था, जो 17 सितंबर 2020 को 97,894 केस का था. मगर 7 से आज 13 अप्रैल के बीच आठ दिनों में 10 लाख 03 हजार 314 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं.More Related News